सरकारी उपाय, अब घर बैठे शराब मंगवा सकते हैं
कोलकाता टाइम्स :
अब खाना, कपडा या अन्य जरुरी सामान की तरह शराब भी मंगवा सकेंगे घर बैठे। मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने शराब बिक्री को लेकर बड़ा फैसला लिया है। विपक्ष के तीखे हमलों के बाद राज्य में शराब की उप दुकान खोलने के निर्णय से यू-टर्न ले लिया है। उसके बदले कमलनाथ सरकार शराब की बिक्री ऑनलाइन करने जा रही है।
इस संबंध में सरकार की ओर से प्रेस नोट भी जारी कर दिया गया है। विदेशी शराब को ऑनलाइन बारकोड के साथ बेचने का प्लान है। यानी मध्य प्रदेश में अब आपको घर बैठे शराब मिल जाएगी।
मध्यप्रदेश के सभी 52 जिलों में देशी-विदेशी मदिरा दुकानों की नीलामी हेतु शासन ने आबकारी नीति घोषित कर दी है। वर्ष 2020-21 के लिए शराब दुकानें 25 फीसद बढ़ोतरी से नीलाम होंगी और महानगरों में दो समूह बनेंगे।
15 पर्यटन स्थलों पर अंगूर वाइन के आउटलेट भी खुलेंगे। शराब की उपदुकानें नहीं खुल सकेंगीं। शासन को इस व्यवस्था से दो हजार करोड़ रुपये अतिरिक्त आय होने की उम्मीद है।
सबसे नया उपाय विदेशी शराब के प्रदाय को ऑनलाइन करना है। यानी कि अब आप घर बैठे बैठे शराब मंगा सकते हैं।