January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

आसमान से सोना-चांदी और हीरा बरसता देख लोगों का हुआ ऐसा हाल कि… 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

रूस में लोग तब हैरान रह गए जब अचानक ही आसमान से सोने-चांदी की बरसात होने लगी। कुछ ही देर में साइबेरिया के याकुस्क एयरपोर्ट का रनवे खजाने से भर गया जहां हर तरफ सोना-चांदी पड़ा हुआ था। सूत्रों के मुताबिक इस एयरपोर्ट से जैसे ही निम्बस एयरलाइंस का एक कार्गो (मालवाहक) फ्लाइट ने उड़ान भरी और थोड़ी से ऊंचाई पर पहुंचा, वैसे ही एयरपोर्ट पर अचानक से कुछ थैले गिरने लगे। एयरपोर्ट पर गिरते ही ये थैले फट गए और इनमें से सोना, चांदी और हीरे बिखर गए।

इस नजारे को देख वहां मौजूद सभी अथॉरिटीज काफी हैरान रह गए। ये खजाना काफी देर तक एयरपोर्ट पर बिखरा पड़ा रखा जिसके बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने रनवे पर आकर उसे कब्जे में लिया। सूत्रों के मुताबिक प्लेन से गिरे इस खजाने की कीमत 240 करोड़ रुपए थी।

इस बारे में जानकारी देते हुए एक मीडिया हाउस ने बताया कि इस प्लेन में एक कंपनी और रूस की एक एजेंसी का सामान लोड था जिसे साइबेरिया ले जाया जा रहा था। प्लेन में सामान लोड करने के बाद वहां मौजूद अथॉरिटी प्लेन का दरवाजा लॉक करना भूल गए जिसके कारण जैसे ही प्लेन हवा में गया उसका दरवाजा खुल गया और उसमें लोड सामान जमीन पर गिरने लगा। कई मीडिया हाउस ने रेनवे पर गिरे खजाने की फोटो भी शेयर किया।

Related Posts