मस्ती में आइसक्रीम का विडिओ पहुंचा दिया हिरासत में
कोलकाता टाइम्स :
अमेरिका के टेक्सास में शख़्स को आइसक्रीम चाटने के लिए 30 दिनों की जेल की सज़ा हुई है। जानकारी के मुताबिक पिछले साल डी एड्रिअन एंडरसन नाम के एक शख़्स ने मस्ती के लिए एक वीडियो बनाया था और इस वीडियो में वह एक दुकान से ब्लू बेल आइसक्रीम का एक जार फ़्रीज़र से निकालता है और उसके बाद वह उसे चाट लेता है और चाटने के बाद वह उसे दोबारा फ़्रिज में ही रख देता है।
उसका ये वीडियो फ़ेसबुक पर वायरल हुआ था और इस वीडियो के वायरल होते ही ब्लू बेल आइसक्रीम के बिज़नेस पर नकारात्मक असर होने लगा और लोगों ने ब्लू बेल आइसक्रीम की वनीला आइसक्रीम ख़रीदनी बंद कर दी थी। उसके बाद हालात कुछ ऐसे हो गए कि कंपनी को अपनी वनीला आइसक्रीम को बाज़ार से वापस मंगाना पड़ा था और इसका सारा इल्जाम लगा एड्रिअन एंडरसन पर। भारी नुकसान होने के बाद कंपनी ने एड्रिअन एंडरसन के ख़िलाफ मुक़दमा दायर करवाया और कंपनी ने उस पर फ़ूड टेंपरिंग का आरोप लगया था।