January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular मनोरंजन

अभिनय से ज्यादा अपनी 9 शादियों को लेकर चर्चित थी यह एक्ट्रेस 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

हॉलीवुड की एक्ट्रेस जसा गाबोर की दिल का दौर पड़ने से मृत्यु हो गयी। वो 99 साल की हो चुकी थी। आपको बता दे कि जसा ने 70 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया था। ये अपनी लाइफस्टाइल और अपनी शादियों के लिए बहुत ज्यादा जानी जाती थी बजाये अपनी एक्टिंग से।

इनका जन्म 1917 में हंगरी में हुआ था। इंकिया इच्छा एक सर्जन बनने की थी लेकिन अपनी माँ के कहने पर ये फिल्मों में आ गयी। इनके पास एक 26 कमरों वाला बेल-एयर मैन्शन था जिसमे उन्होंने आखरी साँस ली। उन्होंने ये घर पहले ही बेच दिया था लेकिन इसके बाद भी उन्हें यहाँ रहने की इजाज़त थी।

इन्होंने अपनी लाइफ में 9 शादियां की थी और अपने 9th हसबैंड वॉन अनहल्ट के साथ यहाँ रहती थी। इस महल जैसे घर में सारी सुख सुविधाएं थी लेकिन कुछ परेशानी के चलते ये घर उन्होंने बेच दिया।

Related Posts