November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

निर्भया : फांसी में ना हो कोई गड़बड़ी इसलिए बुलाया गया इस ‘बाउंसर’ को 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

ई जोड़-तोड़ भी काम नहीं आयी। आखिर  निर्भया के दोषियों को 20 मार्च को सुबह साढ़े 5 बजे फांसी दी जाएगी। बता दे इस फांसी में एक बात और नया जुड़ा है। वह है जेलर दीपक शर्मा। फांसी देते वक्त जेल सुपरिटेंडेंट के अलावा डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट, मेडिकल ऑफिसर, जल्लाद और डिप्टी जेल सुप्रिटेंडेंट भी मौजूद होंगे। तिहाड़ की जेल नंबर 3 में दी जाने वाली फांसी की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए तिहाड़ जेल प्रशासन ने खासतौर पर मंडोली जेल के डिप्टी जेल सुपरिटेंडेंट दीपक शर्मा को बुलाया है। कैदियों के बीच बाउंसर के नाम से पहचान रखने वाले दीपक शर्मा को देखकर ही कैदी थर-थर कांपते हैं।

दिल्ली की मंडोली जेल के इस जेलर के बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। किसी फिल्मी हीरो को भी मात देने वाली फिजिक के है मालिक दीपक शर्मा नाम के इस असिस्टेंट जेलर को जेल में बाउंसर के नाम से जाना जाता है। वजह है इनका फौलादी शरीर, 48 इंच की छाती, साढ़े 18 इंच के बाइसेप्स और 30 इंच की कमर के साथ बेहद गठीला बदन। दीपक शर्मा अपनी व्यस्त नौकरी के बावजूद भी रोजाना सुबह-सुबह 4-5 घंटे जिम में वर्कआउट करते हैं।

बता दें कि दीपक शर्मा ने अभी तक मिस्टर दिल्ली, मिस्टर यूपी, मिस्टर हरियाणा, वाईएमसीए में सिल्वर मेडल जीत चुके हैं। इसके अलावा आयरन मैन ऑफ दिल्ली और स्टील मैन ऑफ इंडिया में भी सिल्वर मेडल जीत चुके हैं। पिछले साल ही दीपक शर्मा ने मिस्टर इंडिया में गोल्ड मैडल जीता है। हाल ही में उन्होंने मिस्टर ऑल इंडिया सिविल सर्विस प्रतियोगिता में भी ब्रॉन्ज मैडल जीता है।

Related Posts