यहां हर साल इस वजह से 5 लाख लोगों की जाती है जान
देश के सबसे शक्तिशाली देशों में गिना जाने वाला रूस भौगोलिक रुप से दुनिया का सबसे बड़ा देश भी माना जाता है। इसका करीब 77 फीसदी हिस्सी साइबेरिया में आता है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि यहां के लोगों में मौत का सबसे बड़ा कारण एल्कोहल का सेवन है। दरअसल, यहां जबरदस्ता ठंड के चलते यहां एल्कोहल का अधिक सेवन किया जाता है। जून 2009 में जारी पब्लिक चैम्बर ऑफ रूस की रिपोर्ट के मुताबिक रूस में हर साल शराब पीने से 5 लाख लोगों की मौत होती है।वहीं जानकारी के लिए बता दें कि इस देश में 31 दिसंबर 2012 तक बीयर को एल्कोहल नहीं माना जाता था और इसे सॉफ्ट ड्रिंक के तौर पर लिया जाता था।
लेकिन देश में शराब से होने वाली मौत के चलते 1 जनवरी 2013 को इसे एल्कोहल का दर्जा दिया गया ताकि रीटेल से लेकर स्ट्रीट आउटलेट पर इसकी बिक्री बंद है और इसकी सेल कम की जा सके।