मासूमों को भी नहीं बख्शा, पाक गोलीबारी में तीन बच्चों समेत 5 की मौत
न्यूज डेस्क
जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में आज सुबह सीमापार से भारी गोलाबारी हुई, जिसमें एक ही परिवार के तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। बम का गोला इलाके के मोहम्मद रमजान के घर पर गिरा है।
पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है उसने एक बार फिर से सीजफायर का उल्लंघन करते हुए सीमापार से गोलाबारी की है।
बालाकोट के देवता गांव में मोहम्मद रमजान के घर पर एक गोला गिरा। जिसके कारण एक ही घर से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में तीन बच्चे है। वहीं घर की दो बेटियां गंभीर रूप से जख्मी हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।