‘फिल्म उद्योग की में सौतेली बेटी’
कोलकाता टाइम्स :
बॉलीवुड की मशहूर गायिका आशा भोसले के मुताबिक फिल्म उद्योग ने उनके साथ सौतेली मां सरीखा व्यवहार किया। बड़ी बहन और स्वर कोकिला लता मंगेशकर से तुलना के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब भी दीदी [लताजी] मेरे सिर पर हाथ फेरकर कहती हैं कि मैंने अपने दम पर अपनी पहचान बनाई तो मुझे बहुत खुशी होती है।
बड़ी बहन से प्रतिद्वंद्विता को लेकर आशा ने कहा, समस्या पैदा करने वाले और अवसरवादी वर्षो से इस तथाकथित प्रतिद्वंद्विता को हवा दे रहे हैं। कुछ ऐसे भी लोग हैं जो मेरे पैर छूते हैं, लेकिन दीदी के सामने वे ऐसा व्यवहार करते हैं जैसे मुझे पहचानते ही नहीं। जब आपके परिवार में एक सिंगिंग स्टार पहले से मौजूद हो तो दूसरे को प्रतिभावान होने के बावजूद उसका खामियाजा भुगतना पड़ता है। आपको हर वक्त तुलना का सामना करना पड़ता है।
अपनी यादें ताजा करते हुए मशहूर गायिका ने बताया कि उन्होंने वर्ष 1947 में 12-13 साल की उम्र में संगीत की दुनिया में कदम रखा था। अब मंगेशकर खानदान की चौथी पीढ़ी आशा भोसले की नातिन जनाया भी गायिका बन इस खानदान को आगे बढ़ा रही है।