इस समय आसानी से गेंदे के फूल से भगाए सिर की खुजली
कोलकाता टाइम्स :
सिर की खुजली मिटाने के लिए आपको गेंदे का अर्क तैयार करना होगा. इसे बनाने के लिए आप के पास 4 गेंदे के फूल, 500 मिलीलीटर पानी और आधा नींबू का होना जरूरी हैं. इन फूलों को पानी में डाल कर 15 मिनट तक उबाले फिर इसमें आधा निम्बू निचोड़ दे. अर्क तैयार होने के पश्चात इसे अपने स्कैल्प पर लगा कर मालिश करे. यदि आपको रुसी की समस्या भी हैं तो आप अपने बालों को सेब साइडर सिरके से भी धो सकते हैं. बाद में किसी आर्युवैदिक शैम्पू से सिर धो कर बालो को अपने आप ही सूखने दे. इस प्रक्रिया के नियमित इस्तेमाल से सिर की खुजली से छुटकारा मिल जाएगा.