तो इसलिए परिणीति नहीं करना चाहती सलमान के साथ काम
कोलकाता टाइम्स :
हर नई अभिनेत्री का सपना होता है कि वो बॉलीवुड के बड़े स्टार्स के साथ काम करें। लेकिन नए हीरोज के साथ फिल्म कर चुकी परिणीति चोपड़ा फिलहाल ऐसा नहीं चाहती हैं। जी हां परिणीति अच्छी स्क्रिप्ट का इंतजार कर रहीं हैं। वे सलमान खान और अक्षय कुमार जैसे हीरोज की फिल्मों में मुख्य भूमिका में नजर आना चाहती हैं।
परिणीति ने बताया कि उनके पास कई बार बॉलीवुड सरताजों के साथ काम करने का मौका आया है, लेकिन उन सब फिल्मों में परिणीति का रोल बहुत छोटा था, इसलिए उन्होंने ना कर दी। वे ऐसी कोई भी फिल्म नहीं करना चाहती हैं जिसमें उन्हें अपना हुनर दिखाने का मौका ही न मिले। वे बड़े स्टार कास्ट के साथ कोई छोटा मोटा रोल करने को तैयार नहीं हैं।
उन्होंने बताया कि वे अच्छी स्क्रिप्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहीं हैं। उन्होंने कहा कि वे फिल्मों में बस एक गाना करने में या एक साइड रोल निभाने में यकीन नहीं रखती हैं। उन्होंने साफ कहा कि वे इन स्टार्स के साथ काम करने को बेताब हैं लेकिन एक अच्छी स्क्रिप्ट के साथ जहां, उन्हें काम करने का मौका मिले।
परिणीति जल्द ही सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म ‘हंसे तो फंसे’ से पहले पहले उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के साथ ‘शुद्ध देसी रोमांस’ और अर्जुन कपूर के साथ ‘इशकजादे’ की थी।