अलविदा ‘बॉबी’, बॉलीवुड के लिए एक और झटका
कोलकाता टाइम्स :
बॉलीवुड अभी इरफ़ान खान का गम से गुजरा नहीं की एक और सितारे की मौत की खबर बॉलीवुड के लिए एक बहुत बड़ा झटका है । बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया है। ऋषि कपूर की अचानक तबीयत खराब हो जाने के कारण बुधवार सुबह उनके परिवार ने एचएन रिलायंस अस्पताल में भर्ती कराया था। ऋषि की निधन की खबर सबसे पहले दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट के जरिए दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ऋषि कपूर नहीं रहे. अमिताभ ने यह भी कहा कि ऋषि के जाने बाद वह टूट गए हैं।
बता दें, अमेरिका में कैंसर का उपचार कराने के बाद पिछले साल सितंबर में भारत लौटे 67 वर्षीय अभिनेता ऋषि कपूर का स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्हें बुधवार सुबह मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तब तक उनकी हालात स्थिर बताई जा रही थी।
बता दें कि ऋषि कपूर ने पिता राज कपूर की फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ में उनके बचपन का रोल प्ले किया था। लेकिन बतौर हीरो वह ‘बॉबी’ में पहली बार नजर आए। और तब से ऋषि कपूर लोगों के चहिते बने रहे।