काश पापा का यह सपना हो जाता पूरा, रणबीर को रहेगा जीवन भर मलाल!
कोलकाता टाइम्स :
ऋषि कपूर के चले जाने से पुरे बॉलीवुड के साथ उनका फैन, हर कोई दुखी है। यह एक ऐसा खालीपन है जो पूरा नहीं हो सकता। ऋषि कपूर ने अपने करियर में काफी उचांइयां देखीं लेकिन निजी जिंदगी में उनकी एक इच्छा अधूरी रह गई। कैंसर से जूझते हुए जब वे इलाज के लिए विदेश गए और इलाज करा कर जब वापसी की तो लगा था उनका वो अधूरा सपना अब पूरा हो जाएगा, लेकिन इसी बिच कोरोना ने दुनिया में पेअर फैलाया और लॉकडाउन ने पूरा खेल बिगाड़ दिया।
दरअसल, ऋषि कपूर चाहते थे कि उनके रहते बेटे रणबीर कपूर की शादी हो जाए। कई बार ये खबर भी आई कि रणबीर के शादी की तारीख निकलने वाली है। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग के चलते रणबीर के शादी की डेट आगे बढ़ती रही और फिर कोरोना संकट के चलते देशभर में लॉकडाउन हो गया। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ऋषि कपूर ने अपनी होने वाली बहू आलिया भट्ट से कई बार मुलाकात की। साथ डिनर भी किया, बस बेटे का घोड़ी चढ़ना और आलिया को दुल्हन के जोड़े में देखना रह गया था। ऋषि कपूर ने अपने इंटरव्यू में एक बार कहा था कि बेटे की शादी देखना बाकी रह गया है।’ पिता ऋषि कपूर का ये सपना पूरा ना कर पाने का मलाल यकीनन रणबीर कपूर को भी जरूर होगा।