पिज़्ज़ा तो खाते हैं तो बताइये इस सफ़ेद प्लास्टिक टुकड़े का राज
पिज़्ज़ा, नाम सुनते ही अक्सर लोगों के मुंह में पानी आ जाता है। हर फंक्शन हर पार्टी में पिज़्ज़ा हमारे लिए जैसे ज़रूरी सा हो जाता है। खाया तो बहुत है आपने लेकिन कभी गौर किया है कि पिज़्ज़ा के साथ आपको हमेशा एक सफेद प्लास्टिक का एक टुकड़ा भी दिया जाता है। देखा होगा आपने, लेकिन होता क्या है कि हमे भूख इतनी ज़ोर की लगी होती है कि हम बस पिज़्ज़ा पर फोकस करते हैं और उस टुकड़े को फेंक देते हैं।
शायद आपको ये लगता होगा कि ये स्लाइस को अलग करने के लिए होता है। दरअसल ,ये इस लिए होता है ,जब पिज़्ज़ा गर्म होता है तो उससे भाप निकलती तो पिज़्ज़ा को कवर करने वाले गत्ते से ना छिपे जाए इस लिए उस टुकड़े का इस्तेमाल होता है।