तो संजय दत्त हैं अजय देवगन और इनके दोस्ती के बीच ?
कोलकाता टाइम्स :
अभिनेता अजय देवगन और फिल्म निर्माता संजय गुप्ता की दोस्ती काफी पुरानी है, लेकिन दोनों ने कभी फिल्मों में साथ काम नहीं किया है। चर्चा है कि अभिनेता संजय दत्त से संजय गुप्ता की नजदीकियों के वजह से ही उन्होंने अजय के साथ काम नहीं किया। लेकिन अब फिल्म में न सही पर एक टीवी कमर्शियल में दोनों साथ में काम करेंगे।
सूत्रों ने बताया कि दोनों जल्द ही एक विज्ञापन के लिए काम करने वाले हैं। इतने सालों तक साथ काम न करने की वजह कहीं न कहीं संजय दत्त के प्रति संजय गुप्ता की गहरी दोस्ती और विश्वास को माना जा रहा है। हालांकि अब ऐसा कुछ नहीं है। अजय और संजय गुप्ता जल्द ही एक विज्ञापन के लिए साथ आएंगे। संजय गुप्ता ने कहा कि अजय सबसे स्टाइलिश स्टार्स में से एक हैं।
गौरतलब है कि संजय गुप्ता और अजय देवगन काफी पुराने और कॉलेज के दोस्त हैं। ग्यारह साल पहले भी दोनों ने साथ में एक कमर्शियल के लिए काम किया था।