कप्तान विराट पानी भी पीते हैं इतने कीमती वह भी विदेशी, जान उड़ जायेंगे होश
कोलकाता टाइम्स :
अब भारतीय टीम के कप्तान कितने कीमती हैं यह तो उनके जीवनशैली ही बता देती है। हम बात कर रहे कप्तान विराट कोहली की। जिनकी पानी की कीमती सुन ही होश उड़ा देंगे। वे फ्रांस की Evian कंपनी का पानी पीते हैं। इस पानी की कीमत 600 रुपये लीटर से शुरुआत है जो 35000 रुपये लीटर तक जाती है। विराट ही नहीं तमाम बड़े खिलाड़ी इस पानी का इस्तेमाल करते हैं। इस पानी को पीने से वजन कम होता है। इसके साथ-साथ डिप्रेशन पर भी इससे कंट्रोल रहता है। वहीं, स्किन के लिए भी इस पानी को लाभदायक बताया जाता है।
अमेजन पर इस पानी की एक लीटर की बोतल की कीमत 450 रुपये के आसपास है। सिर्फ पानी ही नहीं विराट कोहली घरियों के मामले में भी अच्छों-अच्छों को पीछे छोड़ दे। उनके पास कीमती घड़ियों का भी अच्छा कलेक्शन है। विराट कोहली 70-70 लाख की घड़ियां भी पहनते हैं। विराट कोहली अनुष्का शर्मा के साथ एयरपोर्ट पर नज़र आए तो उनके हाथ में जो घड़ी थी उसमें सोना, नीलम और हीरे जड़े थे। उसकी कीमत तकरीबन 70 लाख रुपये थी।