January 20, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular मनोरंजन

दीपिका है नंबर गेम से अनजान ?

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

भिनेत्री दीपिका पादुकोण हिट फिल्मों की मशीन बन चुकी हैं। पिछले साल ने अभिनेत्री दीपिका को उनकी समकालीन अभिनेत्रियों से काफी आगे ले जाकर खड़ा कर दिया है। उन्होंने अपनी सफलता को भुनाने के लिए ग्रैंड पार्टी भी दी, जिसमें सारा हिंदी फिल्म जगत उमड़ पड़ा। जानकार उन्हें नंबर वन हीरोइन कह रहे हैं।

हर फिल्मकार उन्हें अपनी फिल्म में लेना चाहता है। उन सबके बावजूद वे अति उत्साहित नहीं हैं। वे कहती हैं, ‘मैं नंबर गेम के बारे में नहीं जानती हूं और न ही सोचती हूं। पहले जो मैंने कभी नहीं सोचा था, तो फिर अब क्यों सोचूं? मेरा काम को लेकर जो अप्रोच पहले था, वही आज भी है। मैं उन चीजों को ज्यादा महत्व नहीं देती। मैं अपनी फिल्मों को एंजॉय कर रही हूं। हां, जब लोग मेरे बारे में ऐसी बातें कहते हैं या अपने बारे में पढ़ती हूं, तो मुझे अच्छा लगता ही है, क्योंकि वह बड़ी मेहनत और मुद्दत के बाद हो रहा है, लेकिन मेरा मानना है कि अचीवमेंट को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। काम करो, आगे बढ़ो। लिहाजा मैंने अपने ऊपर यह दवाब भी नहीं बनने दिया कि मुझे हर अगली फिल्म में पिछली वाली से बेहतर करना है। वह बैगेज लेकर मैं नहीं चलती। मैं हमेशा अपनी इंसटिंक्ट पर काम करती हूं। मैं कभी इस तरह से नहीं सोचती कि फलां के साथ काम करना है, फलाने के साथ नहीं। हर डायरेक्टर को मैंने चांस दिया है। वे चाहे स्थापित हों या न्यूकमर। मैंने कभी किसी को ना नहीं कहा है। मैंने आज तक सेटअप देखकर किसी प्रोजेक्ट का चयन नहीं किया। मैं हमेशा देखती हूं कि स्टोरी क्या है और क्या मैं उससे कनेक्ट कर पाई? मैं आज भी नए-नवेलों के साथ काम कर सकती हूं। मैं भी तो एक जमाने में नई थी।’

Related Posts