November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular मनोरंजन

दूसरों के लिए unlucky 13, इस एक्ट्रेस के लिए था लकी 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

ब किसी ने सोचा नहीं था कि इतनी चर्चा पाने वाली अभिनेत्री बीना राय एक झटके में शादी कर लेंगी और अपने करोड़ों प्रशंसकों का दिल तोड़ेंगी। लेकिन ऐसा ही हुआ था। दरअसल, बीना राय की खूबसूरती के दीवाने थे अभिनेता प्रेमनाथ।

भगवानदास वर्मा निर्मित फिल्म ‘औरत’ प्रेमनाथ के साथ बीना राय की पहली फिल्म थी। इस फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच प्यार हुआ। कुछ ही समय बाद दोनों ने शादी कर ली। इस फिल्म में बीना राय ने एक तेजतर्रार चुलबुली लड़की की भूमिका निभाई थी। हर शॉट के बाद वे शरमा जाती थीं। उन्हें बार-बार ऐसा करते देख प्रेमनाथ ने छेड़ते हुए अपने अंदाज में कहा, तुम्हारे जैसी लड़की को फिल्मों में काम करने की बजाय घर बसा लेना चाहिए। वक्त के साथ पर्दे का प्यार वास्तविक जीवन में भी झलकने लगा और दोनों ने शादी कर ली। उन्होंने अपना हनीमून अमेरिका में मनाया। ये दोनों वहां भारतीय प्रतिनिधि के रूप में गए थे।

देखें तो, आज की हीरोइनें चर्चा में रहते हुए शादी नहीं करतीं, लेकिन बीना राय ने ऐसा नहीं सोचा। इसकी वजह थी कि वे एक परंपरागत भारतीय परिवार से थीं। माता-पिता के संस्कार उनमें थे। यही वजह थी कि उन्होंने फिल्मी चकाचौंध को कभी अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया।

विवाह के बाद बीना राय ने पारिवारिक जिम्मेदारी संभालते हुए अच्छी फिल्मों में अभिनय किया। विवाह के बाद भी उन्हें बतौर हीरोइन खूब चर्चा मिली। ‘औरत’ के बाद ‘गौहर’, ‘शोले’, ‘शगूफा’ (1953), ‘मीनार’, ‘गोलकुंडा का कैदी’ (1954), ‘सरदार’, ‘मैरिन ड्राइव’, ‘इंसानियत’, ‘मदभरे नैन’ (1955), ‘चंद्रकांत’, ‘हमारा वतन’, ‘दुर्गेशनंदिनी’ (1956), ‘तलाश’, ‘समुंदर’, ‘चंगेज खां’ (1957), ‘घूंघट’, ‘वल्लाह क्या बात है’ (1960), ‘ताजमहल’ (1963), ‘दादी मां’ (1966) और ‘राम राज्य’ (1967) फिल्मों में उन्होंने अभिनय किया। इन फिल्मों में उनके हीरो थे अशोक कुमार, दिलीप कुमार, देव आनंद, भारत भूषण, किशोर कुमार, प्रदीप कुमार, अजीत, प्रेमनाथ, किशोर साहू, कुमार सेन, आगा, रहमान और शम्मी कपूर जैसे अपने समय के जाने-माने अभिनेता।

ज्यादातर लोग 13 के अंक को अशुभ मानते हैं, लेकिन बीना राय की जिंदगी में इस तारीख की अहम भूमिका रही। जहां 13 जुलाई 1932 को उनका जन्म हुआ, वहीं 13 जुलाई 1950 को उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘काली घटा’ के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। एक फिल्म के लिए राशि मिली थी पचीस हजार। यह फिल्म 13 जुलाई 1951 को रिलीज हुई थी और 13 जुलाई 1952 को उनकी सगाई प्रेमनाथ के साथ हुई।

Related Posts