शरीर में खुजली हो तो कभी हलके में ना ले, क्योंकि …
कोलकाता टाइम्स :
अगर आपको अक्सर शारीर में खुजली होती रहती है और वह आसान से जाती नहीं है तो इसे हलके में बिलकुल ना ले. एक नए शोध के अनुसार खुजली होने की वजह से आपको अन्य बीमारियां भी हो सकता है या यह आने वाली बिमारी का संकेत भी हो सकता है.
– किडनी में खराबी होने के कारण बॉडी से टॉक्सिन्स बाहर नहीं निकल पाते जिस वजह से शरीर में खुजली होने लगती है.
– ब्लड में शुगर लेवल बढ़ा जाने पर रक्त संचार ढंग से नहीं हो पाता जिस वजह से आपको खुजली हो सकती है.
– कैंसर ट्यूमर से निकलने वाले पदार्थ के रिएक्शन से शरीर में खुजली होने की संभावनाएं बढ़ जाती है.
– जब बॉडी में आयरन की कमी होने लगती है तो त्वचा ड्राई हो जाती है जिस वजह खुजली होने लग जाती है.
– लिवर में खराबी का असर बॉडी की डिटॉक्सीफिकेशन प्रोसेस पर पड़ता है जिससे खुजली हो सकती है.
– खाने-पीने की चीजों या दवाओं के कारण एलर्जी हो सकती है जिससे आपको खुजली हो सकती है.