फिर से वापसी बनना पड़ा आइटम गर्ल
[kodex_post_like_buttons]
90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर लंबे अरसे से फिल्मी पर्दे से गायब हैं। लेकिन सालों बाद छम्मा छम्मा जैसे धमाकेदार वापसी करने को तैयार हैं। हालाँकि यह वापसी एक आइटम गर्ल के तौर पर है। उर्मिला इरफान खान की फिल्म ब्लैकमेल में बेवफा ब्यूटी बनकर सभी को दीवाना बनाने आ रही हैं। मूवी में एक्ट्रेस बेवफा ब्यूटी गाने पर थिरकती नजर आएंगी। मेकर्स ने उर्मिला के फर्स्ट लुक को रिलीज किया है।
बेवफा ब्यूटी सॉन्ग को पावनी पांडे ने गाया है और अमित त्रिवेदी ने कंपोज किया है. इसके बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं।
उर्मिला पर फिल्माया गया ये गाना 23 मार्च को रिलीज होगा। फिल्म के डायरेक्टर अभिनव देव ने उर्मिला के इस गाने पर कहा, पहले मूवी में कोई सॉन्ग नहीं था।
इरफान खान के अलावा फिल्म में दिव्या दत्ता, कीर्ति कुलहारी और अरुणोदय सिंह भी लीड रोल में हैं। फिल्म 6 अप्रैल को रिलीज हो रही है।