खेत ने उगला 40 करोड़ का काला सोना, पुलिस ने खोदकर निकाली
खेत खोदते ही निकल आया 40 करोड़ का हीरोइन। अब इसे खेत का उगलना ही कहेंगे ना। तरनतारन पुलिस ने किसान और पाकिस्तान में बैठे तस्करों के एक नेक्सेस को तोड़कर करोड़ों की हेरोइन बरामद की है। ये हेरोइन किसान ने खेत में छिपाई हुई थी। पुलिस ने आरोपियों से कुल 8 किलो 30 ग्राम हेरोइन और अफीम बरामद की है।
एसएसपी ध्रुव दहिया ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भारत-पाकिस्तान सीमावर्ती गांव रतोके के किसान गुरलाल सिंह ने अपने कुछ साथियों की सहायता से अपने खेत में पाकिस्तानी तस्करों द्वारा भारी मात्रा में भेजी गई हेरोइन दबा कर रखी है। आरोपी गुरलाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है जोकि गैस कटर से एक एटीएम मशीन को काटने के मामले में पुलिस को वांछित था। अंतरराष्ट्री बाजार में इस हेरोइन की कीमत 40 करोड़ बताई जा रही है।