कराची : विमान के मलबे में इतनी बड़ी रकम देख अधिकारियों की फटी रह गयी आंखे
कोलकाता टाइम्स :
दुर्घटनाग्रस्त कराची विमान के मलवे हटने के साथ ही एक के बाद एक चौंकाने वाली बात सामने आ रही है। पहले दुर्घटना से पहले पायलट का सच छुपाना, अब इतनी भारी मात्रा में नकदी का मिलना। जांचकर्ताओं और बचाव अधिकारियों ने पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के मलबे से करीब 30 मिलियन यानि 3 करोड़ रुपए की नकदी बरामद की है। लाहौर से कराची जा रही फ्लाइट ए-8303 शुक्रवार को कराची अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें केवल दो यात्री चमत्कारिक रूप से बच गए।
अधिकारी ने कहा कि इस मामले में जांच में आदेश दे दिए गए हैं कि इतनी बड़ी मात्रा में नकदी हवाई अड्डे की सुरक्षा और सामान के स्कैनर को धता बताते हुए कैसे विमान के अंदर पहुंच गई।
अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलबे में दो बैग भरकर नगदी मिलना हैरानी की बात है। उन्होंने कहा कि शवों और उनके सामान की पहचान की प्रक्रिया के बाद उन्हें उनके परिवारों और रिश्तेदारों को सौंप दिया जाएगा। दुर्घटना में विमान चालक दल सहित कुल 97 लोगों की मौत हो गई, जो पाकिस्तान के इतिहास में सबसे विनाशकारी विमानन दुर्घटनाओं में से एक है।