यह तरीका अपनायें, आपकी निजी जानकारियां रहेंगी सुरक्षित
न्यूज डेस्क
फेसबुक समेत तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक पोस्ट हड़कंप मचा दी है। जिसमें फेसबुक यूजर्स को अपने अकाउंट डिलीट करने के लिए कहा जा रहा है। यहां तक कि पॉपुलर मैसेजिंग साइट व्हाट्सऐप के को-फाउंडर ने भी ट्विटर पर अपने फॉलोअर्स को फेसबुक से अपना अकाउंट हटाने का सुझाव दिया है।
ऐसे में अगर आप अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट भी नहीं करना चाहते और अकाउंट सुरक्षित भी रखना चाहते हैं तो ये सावधानियां बरत सकते हैं। जैसे की
सबसे पहले अपने लोकेशन एक्सेस बंद कर दें। क्योंकि आपकी यात्रा और दौरे से संबंधित जानकारियां फेसबुक एक्सेस के जरिए थर्ड पार्टी ऐप्स द्वारा इस्तेमाल किया जा सकता है। फेसबुक सेटिंग्स में जाकर लोकेशन परमिशन को बंद किया जा सकता है।
हममें से बहुत लोग अनजाने में थर्ड पार्टी ऐप्स को अपने फेसबुक डेटा का एक्सेस दे देते हैं। जैसे कैंब्रिज एनालिटिका ने अपने ऐप ‘दिसइजयोरडिजिटललाइफ’ के जरिए फेसबुक से निजी जानकारियां चुरा ली। ऐसे काफी सारे ऐप्स हैं जो निजी जानकारियां चुराते हैं। ऐसे में यदि आप जानना चाहते हैं कि कौन से ऐप्स आपकी जानकारियां चुरा रहे हैं तो डेस्कटॉप पर फेसबुक ओपन कर सेटिंग्स में जाएं. लेफ्ट की तरफ आपको Apps नजर आएगा। यहां जाकर आप उन ऐप्स की लिस्ट देख सकते हैं जिन्हें आपके फेसबुक डेटा का एक्सेस है.