February 23, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular स्वास्थ्य

पीठ दर्द का इलाज रोबोट

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

रोज़ाना की ज़िन्दगी में कमर दर्द पीठ दर्द आम हो गया है। इसके लिए बहुत सी थेरेपी आयी है। बहुत से मरहम भी आये हैं। लेकिन अब आपका पीठ दर्द दूर करने के लिए आया है रोबोट। जी हाँ,रोबोट करेगा अब आपको पीठ दर्द से मुक्त।

दअरसल,सिंगापुर में एक मसाज थेरेपी विकसित की गयी है। जिससे आपको मांसपेशियों के खिंचाव और चोट से उबरने में मदद मिल सकती है। यह एक 3D एक्सपर्ट मेनीपुलेटिव मसाज आटोमेशन (EMMA) रोबोट आर्म है। इस रोबोट को नानयांग टेक्नीकल यूनिवर्सिटी ने स्टार्ट-अप कंपनी आइट्रीट ने विकसित किया है।

स्नातक करने वाले झांग ने कहा,”हमने EMMA को चिकित्सकीय उपकरण के तौर पर विकसित किया है। फिजियोथेरेपिस्ट की सलाह पर रोगी पर इसे आजमाया जा सकता है। यह दुनिया का शायद सबसे ऐसा रोबोट है जिसे खासतौर पर पारंपरिक चीनी चिकित्सा और चिकित्सकों के लिए विकसित किया गया है।” शोध के अनुसार इस रोबोट ने करीब 50 रोगियों का उपचार किया है। गर्दन की अकड़न, कंधे और पीठ दर्द के अलावा मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या से पीड़ित थे। जिससे उन रोगियों को राहत मिली है।

Related Posts