जिसके बाद कंगना को देखते ही वीर कहते नजर आये ‘जहर है की प्यार है यह तेरा … ‘
कोलकाता टाइम्स :
कंगना रनौत अपनी आने वाली फिल्म ‘रिवॉल्वर रानी’ को लेकर काफी चर्चा में थी। लेकिन उनके एक जोरदार ‘किस सीन’ ने उन्हें सुर्खियों में पहुंचा दिया। सूत्रों के मुताबिक, कंगना ने फिल्म की शूटिंग के दौरान अपने को-स्टार वीर दास को इस तरह किस किया कि उनके होठों से खून निकलने लगा।
बताया जाता है कि फिल्म के एक सीन में कंगना को गिरफ्तार करके जेल ले जाना होता है। वो पुलिस से एक जरूरी काम निपटाने के लिए इजाजत मांगती हैं और वीर दास को एक कमरे में खींचकर ले जाती हैं। कमरे में कंगना वीर दास को इतने जोरदार तरीके से किस करती है कि वीर के होठों से खून बहना शुरू हो जाता है।