सिर्फ सेक्स नहीं, इन चीजों के लिए भी कर सकते है वायग्रा का इस्तेमाल
कोलकाता टाइम्स :
लोग खास कर पुरुष अपनी सेक्स क्षमताओं को बढ़ाने के लिए वियाग्रा का इस्तेमाल करते है। लेकिन कम ही लोगो को पता होगा की वायग्रा का इस्तेमाल सेक्स क्षमताओं को बढ़ाने के अलावा भी और कई चीज़ों में किया जाता है।
– अगर आपके घर में कोई पौधा है जो लगातार मुरझा रहा है, तो आप वायग्रा की मदद से एक बार फिर उस पौधे को हरा भरा बना सकते है। इसके लिए बस आपको मिटटी में वायग्रा मिलाना है।
– वायग्रा का इस्तेमाल महिलाओ को होने वाले पीरियड पैन से बचने के लिए भी किया जा सकता है। लेकिन इसका नियमित इस्तेमाल हानिकारक हो सकता है।
– आपको शायद पता नहीं होगा वायग्रा की आइसक्रीम भी बनाई जाती है। लेकिन ये फिलहाल भारत में उपलब्ध नहीं है।
– वायग्रा बेल्ली फैट को कम करने में भी सहायक होता है।
– वायग्रा प्री मैच्योर बच्चो के विकास के लिए ही काफी फायदेमंद होता है। ये इन बच्चो को बढ़ने में काफी मदद करता है।