बुखार आने पर यह दवा तो नहीं लेते? संभल जाए….
कोलकाता टाइम्स :
यदि जरा सा बुखार आने पर आप खुद ही घर का डॉक्टर बनते फिरते है और पैरासीटामोल खा जाते है तो संभल जाइये. हल्के से बुखार और बदन दर्द में ली जाने वाली पैरासीटामोल आपको नामर्द (नपुंसक) बना सकती है.
बुखार और बदन दर्द में पैरासीटामॉल का तोड़ आपको मुश्किल से मिलेगा. लेकिन इस दवा पर हुई हालिया रिसर्च ने चौंकाने वाले नतीजे दिए हैं. महिलाओं पर इतना नहीं लेकिन पुरुषों के लिए इस दवा को लगातार लेना जी का जंजाल बन सकता है. रिसर्च टीम का कहना है कि पैरासीटामोल खाने वाले पुरुषों में नपुंसक होने का खतरा बेहद ज्यादा होता है.
35 फीसदी मामलों में देखा गया कि जिन व्यक्तियों के तंत्र में इस दवा के अंश मौजूद थे उन्हें कंसीव कराने में दिक्कतें पेश आईं. ये रिसर्च ब्रिटेन के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ ने की है. इनका दावा है कि पैरासीटामोल लेने से महिलाओं की तुलना में पुरुषों में इनफर्टिलिटी 35 फीसदी ज्यादा बढ़ जाती है.