लड़की का थप्पड़ खाते ही तिलमिला उठे इमरान हाशमी!
कोलकाता टाइम्स :
जी टीवी के रियलिटी शो ‘सिने स्टार की खोज’ के सेट पर कुछ ऐसा हुआ, जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी। इस शो की एक प्रतियोगी ने इमरान हाशमी के गाल पर जोरदार तमाचा जड़ दिया और इमरान गुस्से में शो छोड़कर जाने लगे।
इमरान इस शो में अपनी आगामी फिल्म राजा नटवरलाल के प्रमोशन के लिए आए थे। शो की प्रतियोगी पूनम बिष्ट इमरान के साथ एक एक्ट की रिहर्सल कर रही थीं। इस एक्ट में सोनम ने इमरान को थप्पड़ मारना था, लेकिन सोनम ने इमरान के गाल पर थप्पड़ जोर से मार दिया। सोनम ने इस थप्पड़ के लिए इमरान से माफी मांगी और फिर से रिहर्सल में जुट गईं। इमरान हाशमी इस थप्पड़ से नाराज दिखे और सेट छोड़कर जाने लगे।
इमरान को गुस्से में जाता देख सोनम बार-बार इमरान से माफी मांगने लगीं। सोनम रोने ही वाली थीं कि तभी एक क्रू मेंबर और जजों के साथ इमरान हाशमी की हंसी छूट गई। सोनम को समझ में आ गया कि इमरान उसके साथ मजाक कर रहे थे। तब जाकर सोनम की जान में जान आई।