November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म सफर

सावधान : यहाँ आते ही इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस हो जाते हैं बंद, जानिए क्या है राज़ ?

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

लिए आज आपको बताते हैं एक ऐसी जगह के बारे में जहाँ आते हैं सारे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस काम करना बंद कर देती हैं. वहीँ इसी वजह से इस जगह को ‘Zone Of Silence’ नाम दिया गया है। अब आपको ये भी जानना होगा की इसका नाम ये क्यों पड़ा और इसके पीछे का क्या कारण है। तो आइये हम आपको बता देते हैं इस अनोखी जगह के बारे में, जिसके बारे में आपने शायद ही सुना होगा।

जैसा कि हमने पहले बताया, अजीब बात ये है कि यहां आते ही दुनिया के तमाम इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस अपने आप काम करना बंद कर देते हैं। इसका कारण ये है कि यहां पहुंचकर कोई भी रेडियो फ्रीक्वेंसी काम करना बंद कर देती है। ये जगह है मेक्सिको का चिहुआहुआ रेगिस्तान में जिसके बारे में आज तक कोई जान पाया कि ऐसा क्यों है।

इस बात का पता तब चला जब यहाँ से गुजरता अमेरिका का टेस्ट रॉकेट फ़ैल हो गया और गिर गया था. साइंटिस्ट जब इस जगह पर पहुंचे तो यहां डायरेक्शन कंपस और जीपीएस चकरी की तरह घूमने लगे। इतना ही नहीं इस जगह पर कई उल्कापिंड टकरा चुके हैं और गिर चुके हैं। यही कारण है कि लोग इस जगह को अजीबोगरीब मानते हैं और यहाँ कोई भी डिवाइस काम नहीं करती।

Related Posts