भारतीय क्रिकेट में इनके अलावा किसी की सैलरी 1300 % नहीं उछली
स्पोर्ट्स डेस्क
धवन बने अब तक के एकमात्र ऐसे भारतीय क्रिकेटर जिनकी सैलरी में बीसीसीआई ने 1300 फीसदी की बढ़ोतरी की है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सलाना करार में करीब 1300 फीसदी की उछाल हासिल करने वाले टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा है कि उन्हें यह इनाम पिछले एक साल में किए गए अच्छे प्रदर्शन के दम पर मिला है। धवन के लिए हाल में दक्षिण अफ्रीका का दौरा भी अच्छा साबित हुआ था। टेस्ट सीरीज को छोड़ दें तो धवन ने वनडे और टी20 सीरीज में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।
धवन ने कहा, मैं भारतीय टीम के लिए अच्छा कर रहा हूं और तीनों फॉर्मेट के लिए खेल रहा हूं. यही कारण रहा कि बीसीसीआई ने मेरा प्रोमोशन C कैटेगरी से A+ कर दिया। मैं पहले सोच रहा था कि मुझे कितना मिलेगा लेकिन अब नतीजा देखकर बहुत खुश हूं.
गौरतलब है कि धवन ने हाल में श्रीलंका में खत्म हुए निदाहास ट्रॉफी में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इस टूर्नामेंट में उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक लगाए।