इस व्यक्ति ने कपड़ों की जगह अपने शरीर पर जड़वा लिए बटन
कोलकाता टाइम्स :
इन दिनों तो बॉडी पर टैटू बनवाना बहुत ही कॉमन हो गया है. जिसे देखो उसकी बॉडी पर कोई ना कोई टैटू जरूर नजर आ जाता होगा। टैटू एक तरह का फ़ैशन बन चूका है। लेकिन कुछ लोग कभी-कभी कुछ इस तरह के टैटू बनवा लेते है जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। और इन अजीबोगरीब टैटू में सबसे बड़ा हाथ टेक्नोलॉजी का है। टेक्नोलॉजी के इस दौर में इन दिनों यंगस्टर्स 3D टैटू बनवा रहे है। इस टैटू को देखकर सामने वाला इंसान कंफ्यूज हो जाता है. इतना भी फर्क नहीं पता चलता कि ये असली बॉडी है या टैटू है।
3D टैटू बनाने में एक खास तरह की इंक का यूज़ होता है। इस खास इंक से टैटू आर्टिस्ट इस तरह की टैटू मेकिंग कर रहे है जिसे देखकर आप अंदाज़ा भी नहीं लगा सकते है कि ये वाकई में टैटू ही है। इन दिनों लोगो में 3D टैटू बनवाने का बहुत ज्यादा ही क्रेज़ है। और तो और लोग इस टैटू को बनवाने के लिए अच्छा-खासा चार्ज भी दे रहे है।