January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

कलयुगी बेटे ने मां के साथ किया दिल दहला देने वाली काम फिर ऊपर से डालता रहा गोबर

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

स कलयुगी बेटे ने सिर्फ माँ की हत्या ही नहीं की बल्कि उसके शॉ पर रोज डालता। घटना झज्जर जिले के गांव मुनीमपुर की है। जहाँ 42 साल की गीता की हत्या उसके बेटे ने ही कर डाली। तेजधार हथियार से माँ की हत्या करने के बाद आरोपी प्रवीण ने शव को गांव से थोड़ी ही दूरी पर स्थित एक दूध की डेयरी के पास कूड़े के ढेर में दबा दिया। बाद में पूरा परिवार उसी जगह पर गया और उसपर गोबर डालता रहा, जहां पर महिला की हत्या किए जाने के बाद शव को दबाया गया था।

हालांकि, यह वारदात पिछले महीने की है, लेकिन महिला के परिजन उनके लापता होने का नाटक करते रहे। बाद में महिला के मायके वालों को लापता होने की सूचना मिली. उसके बाद ही महिला के परिजनों ने पुलिस में महिला की हत्या किए जाने का शक जताया। इसी बीच महिला गीता के पति नरेश ने भी पुलिस स्टेशन में गीता के 29 जून से घर से लापता होने की रपट दर्ज करा दी।

गुमशुदगी की रपट देरी से दर्ज कराए जाने का मामला भी शक की सूई गीता के पति, पुत्र और परिवार के अन्य लोगों पर घुमाता रहा. पुलिस ने जब इस मामले में गीता के पति व परिवार के अन्य लोगों को पूछताछ तो सारा मामला खुल कर सामने आया। उसके बाद आरोपी पक्ष की निशानदेही पर ही झज्जर पुलिस मुनीमपुर पहुंची और महिला गीता के शव को गांव कुकडौला में दूध की डेयरी के पास कुरड़ी से निकलवाया। प्रारम्भिक जांच में पुलिस ने गीता की हत्या की असली वजह पारिवारिक कलह बताया है। फिलहाल पुलिस ने मृतका के बेटे प्रवीण को हिरासत में लेकर मामले की जांच को आगे बढ़ाया है।

Related Posts