November 27, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular सफर

यहाँ कलश में पाया गया अमृत मंथन में निकला अमृत

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

म सभी ने पुरानी कथाएं सुनी हैं और उस समय के समुद्र मंथन के बारे में भी हम सभी ने सुना हैं. ऐसे में कई ऐसे लोग है जो गूगल पर अमृत मंथन के समय निकले अमृत को तलाश करने में लगे हुए हैं. लोग इस समय गूगल पर अमृत को तलाश कर रहे हैं जो अमृत मंथन के समय मिला था. आप सभी ने पढ़ा होगा कि देवताओं और दानवों ने वासुकि नाग को मन्दराचल पर्वत के चारों ओर लपेटकर मंथन कर अमृत निकाला था. कुछ वैज्ञानिकों का कहना था कि मंथन के समय जिस पर्वत का इस्तेमाल किया गया था वह गुजरात में स्थित है. इन दिनों लोग एक ही सवाल सभी के जहन में घर कर गया हैं और वह यह है कि अमृत मंथन के समय निकलने वाला अमृत कहाँ है..?

आप सभी को आज हम बताने जा रहे हैं कि अमृत मंथन के समय निकला अमृत कहा है..? जी दरअसल में ऐसा दावा किया जा रहा है कि इंडोनेशिया में एक ऐसा मंदिर है जहां पर अमृत से भरा कलश रखा है और बहुत ही आकर्षक दिखाई देता है. इसी के साथ कंडी के सुकुह नाम के मंदिर में एक द्रव्य मिला है जिसे हज़ारों साल पुराना बताया जा रहा है. यह द्रव्य कई सालों से सूखा नहीं है और मंदिर के कलश में वैसे का वैसा ही है. लोगों का कहना है कि उसके अंदर एक शिवलिंग भी है. एक घंटा ने सभी को हैरान कर दिया, जी दरअसल में जहां वह कलश और शिवलिंग पाया गया वहां दीवार पर महाभारत का आदिपर्व भी अंकित किया हुआ मिला. अब तक इन बातों कि कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है.

Related Posts