बोलने से कतराते हैं पर इसी काम से बढ़ती महिलाओं की मेमोरी पॉवर
कोलकाता टाइम्स :
सेक्स शब्द भारत में छुप-छुप कर लिया जाता है क्योंकि खुलेआम इस शब्द को बोलने में लोग कतराते हैं. ऐसे में सेक्स करने की बात की जाए तो दुनिया में सभी लोग सेक्स करते है और बात महिलाओं की हो तो वो इस काम को करने में कभी पीछे नहीं रहती हैं। हाल ही में हुए एक स्टडी के मुताबिक महिलाओं के सेक्स करने से उनका मेमोरी पॉवर बढ़ता है, जी हाँ यह सुनने में अजीब है लेकिन सच है। एक स्टडी के मुताबिक़ कई ऐसी बातें सामने आई है जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. जी स्टडी के मुताबिक़ सेक्स महिलाओं में शब्दों को याद करने की क्षमता को बहुत ज्यादा बढ़ा देता है और सेक्स करने से महिलाएं ज्यादा से ज्यादा याद रख सकती हैं।
महिलाओं में मेमोरी फंक्शन को बेहतर करने का सबसे अच्छा तरीका सेक्स करने को ही माना जाता हैं। स्टडी के अनुसार महिलाएं जब सेक्स करती है तो उनके मेमोरी फंक्शन को मजबूती मिलती है जिससे उनका दिमाग कई तरह की चींजो को याद रख सकता हैं। हाल ही में जर्नल आर्काइव्स ऑफ सेक्शुअल बिहैवियर में छपे रिजल्ट के मुताबिक शब्दों को याद करने की क्षमता पर अधिक सेक्स का सकारात्मक असर दिखा। स्टडी द्वारा यह कहा गया है कि महिलाओं में अधिक सेक्स हिप्पोकैंपस (दिमाग का एक हिस्सा) में नए टिशू बनते है और हिप्पोकैंपस इमोशन, मेमरी और ऑटोनॉमिक नर्वस सिस्टम का मुख्य सेंटर माना जाता है। यही वजह है कि महिलाओं में सेक्स करने पर उनका मेमोरी पॉवर बढ़ता हैं।