बेचारे शहीद ! दो घंटे सैलून से निकलने की हिम्मत ही नहीं कर पाए
कोलकाता टाइम्स :
बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर को लगभग दो घंटे एक सैलून में छिप कर बिताने पड़े। बात उनकी फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के समय का है। अभिषेक चौबे निर्देशित फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में काम के दौरान ऐसी स्थिति में फंस गए थे कि वो सैलून से निकलने की हिम्मत ही नहीं कर पाए।
इस फिल्म में मुख्य किरदार शाहिद कपूर ने निभाया। एक सूत्र ने बताया, ‘इस दौरान देर रात शाहिद कपूर एक सैलून में हेयर कट कराने गए थे। लेकिन जैसे ही उन्होंने सैलून के बाहर निकलना चाहा, तो देखा कि बहुत सारे कैमरामैन उनके नए लुक की फोटो खींचने के लिए तैयार खड़े हैं। शाहिद नहीं चाहते थे कि उनका नया लुक अभी सबके सामने जाहिर हो। इसलिए शाहिद सैलून से बाहर आने की बजाए फिर अंदर चले गए।’
उन्होंने बताया, ‘शाहिद को लगभग दो घंटों तक सैलून के अंदर ही रहना पड़ा। जब सैलून के बाहर से सभी कैमरामैन चले गए तब शाहिद बाहर निकले और घर गए।’
सैलून के एक कर्मचारी ने भी इस बात की पृष्टि की कि उस रात शाहिद को दो घंटे सैलून के अंदर ही बिताने पड़े। वह नहीं चाहते कि अभी ये हेयर कट सबके सामने आए। इसलिए शाहिद के पास सैलून में रहने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।’