हैवान ने तांत्रिक के आगे चढ़ा दी अपने 5 मासूम बच्चों की बलि
कोलकाता टाइम्स :
अपने 5 मासूम बच्चों की हत्या करते वक्त इस हैवान पिता के हाथ एकबार कांपे। हरियाणा के जींद जिले में एक हैवान पिता की गंदी करतूत सामने आई है। जिले के डिडवाड़ा गांव में एक व्यक्ति ने तांत्रिक के कहने पर अपने 5 बच्चों की हत्या कर दी। 17 जुलाई को डिडवाड़ा गांव से दो लड़कियां गायब हुई थीं। पिछले सप्ताह दोनों के शव हांसी बुटाना लिंक नहर से बरामद हुए थे।
5 साल में जुम्मा के सभी पांचों बच्चों की मौत हो चुकी है। गुरुवार को पंचायत के सामने आरोपी पिता ने अपना गुनाह कबूला। इसके बाद पंचायत ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी बाप ने बताया कि एक तांत्रिक के कहने पर उसने अपने सभी बच्चों की हत्या कर दी।
जुम्मा के सभी बच्चों की उम्र 11 साल से कम थी। हालांकि, उसने पूरे मामले में पंचायत के सामने आकर माफी मांगी है, जिसके बाद पुलिस को बुलाकर आरोपी को गिरफ्तार करवाया गया है। आरोपी की तीन लड़कियां और दो लड़के बताए जा रहे हैं, जिन सबकी हत्या कर दी गई है। हालाँकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ की जुम्मा किस कारण तांत्रिक के पास गया।