November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म

कहीं अपने तो नहीं डाउनलोड किया यह गाना, इसे सुन गई  लाखो जान 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

गाने सुनने का शौक किसे नहीं होता है दुनिया में लाखो लोग है जो गाने के शौकीन हैं. कई लोग बिना गाना सुने रह ही नहीं सकते लेकिन क्या कभी आपने किसी सुसाइड सांग के बारे में सूना हैं..? शायद नहीं, तो आइए आज हम आपको बताते हैं एक ऐसे सांग के बारे में जिसे सुनते ही लोग आत्महत्या कर लेते हैं. जी हाँ, एक ऐसा सांग भी बना है दुनिया में जिसे सुनते ही लोग आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो जाते हैं. दरअसल में इस गाने का नाम ‘सैड संडे’ है जो साल 1933 में ‘Rezso Seress’ द्वारा बनाया गया था.

यह गीत हंगरी के रहने वाली ‘Rezso Seress’ ने बनाया था और इस गीत में इतना ज्यादा दर्द और दुःख था कि लोग गाने को सुनते सुनते दर्द से रोने लगते थे और उन्हें दर्द का अहसास होने लगता था, गाना सुनने के बाद उन्हें इतना दर्द होता था कि वह आत्महत्या कर लेते थे. जब यह गाना आया था तब इसे जमकर पसंद किया गया था और इस गाने को सबसे उदास गाने में सबसे ऊपर रखा गया था.

पहली बार इस गाने को सुनकर बर्लिन के एक लड़के ने आत्महत्या कर ली और उसके बाद एक बुजुर्ग ने भी आत्महत्या कर ली और उसके बाद कई ऐसे मामले सामने आए जिन्होंने भी इस गाने को सुना आत्मह्त्या कर ली. आप अब इस सांग को सुनकर ऐसा न कीजिएगा.

Related Posts