स्मिथ और वार्नर पर सीए का प्रतिबन्ध रहत की साँस!
स्पोर्ट्स डेस्क
क्रिकेट आस्ट्रेलिया(सीए) के तरफ से एक तरह से इनके लिए रहत ही मानी जा रही है। बल्लेबाजों स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर ने जो जघन्य अपराध किया था उससे इनपर अजीबन प्रतिबन्ध लगने की उम्मीद जाता रही थी दुनिया। फ़िलहाल जो की सिर्फ 12 महीने पर आ रुकी है।बुधवार को क्रिकेट आस्ट्रेलिया(सीए) ने 1स्मिथ वो वार्नर पर 2 महीने का प्रतिबंध लगा दिया। आस्ट्रेलियाई मीडिया के अनुसार आस्ट्रेलियाई बोर्ड ने बॉल टेंपरिंग मामले की जांच करने के बाद यह फैसला लिया है। सीए ने मैदान पर बॉल टेंपरिंग को अंजाम देने वाले 25 वर्षीय युवा खिलाड़ी कैमरन बेनक्राफ्ट पर भी नौ महीने का प्रतिबंध लगाया गया है।
इन तीनों खिलाड़ियों पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए तीसरे टेस्ट में बाॅल टेंपरिंग करने की साजिश रचने का आरोप लगा है। बैनक्राफ्ट गेंद के साथ किसी पीली नुकीली चीज से छेड़छाड़ करते भी देखे गए। मैच के बाद तीनों ने अपना अपराध कबूल किया। इसके बाद क्रिकेट जगत में सनसनी फैल गई आैर स्मिथ को कप्तानी आैर वाॅर्नर को उप-कप्तानी से से हटा दिया था। आॅस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल ने भी टीम की इस हरकत पर हैरानी जताई थी।