October 2, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

‘मरहम को लगाते ही कोरोना गायब’ इस दवा कंपनी ने किया सबसे बड़ा दावा

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से मुक्ति का लोगों को बेसब्री से इन्तजार है।  दुनियाभर के वैज्ञानिक कोरोना वायरस को खत्म करने वाले वैक्सीन और दवाइ तैयार करने में लगे हैं। इस बीच अमेरिका की एक दवा कंपनी ने एक ऐसा मरहम तैयार करने का दावा किया है जिसे लगाने से कोरोना वायरस संक्रमण को समाप्त किया जा सकता है।

इस महलम प्रोजेक्ट से जुड़े एक वैज्ञानिक ने कहा कि एफडीए पंजीकृत ‘नॉन प्रिस्क्रिप्शन ओवर द काउंटर’ (OTC) मरहम ने कोरोना वायरस सहित अन्य विषाणु संक्रमणों से बचाव करने, उपचार करने और उन्हें समाप्त करने की क्षमता साबित की है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘प्रयोगशाला से प्राप्त रिपोर्ट ने दिखाया कि टी3एक्स (T3x) उपचार के बाद संक्रमण फैलाने वाला कोई विषाणु नहीं पाया गया।’

कंपनी के बयान में कहा गया कि लंदन स्थित अनुसंधान प्रयोगशाला, वायरोलॉजी रिसर्च सर्विसेज लिमिटेड ने कोरोना वायरस  और ‘इन्फ्लुएंजा ए’  वायरस पर दवा के विषाणु रोधी  प्रभाव का मूल्यांकन किया और पाया कि यह कोरोना वायरस से लड़ने में काफी कारगर है।

Related Posts