November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

जाकिर की ‘मदहोशी’ में दिल्ली उड़ाने चला था यूसुफ

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

दिल्ली में शुक्रवार रात एनकाउंटर के बाद पकड़े गए आईएसआईएस आतंकी मुस्तकीम उर्फ अबू यूसुफ को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अबू यूसुफ सोशल मीडिया पर अक्सर जाकिर नाइक के वीडियो देखा करता था।

आईएसआईएस आतंकी अबू यूसुफ उर्फ मुस्तकीम 9वीं तक पढ़ा है। वह टेलीग्राम ऐप के जरिए आईएसआईएस के हैंडलर्स से जुड़ा था और फिदायीन बनने की ट्रेनिंग ले रहा था। वह हैदराबाद से दुबई और फिर सऊदी अरब पहुंचा था। सऊदी अरब में वह कुछ दिन जेल में भी रहा था। ये सारी जानकारियां पुलिस को अबू यूसुफ की पत्नी आयशा ने दीं।

आतंकी अबू यूसुफ उर्फ मुस्तकीम के बलरामपुर स्थित घर से दो मानव बम जैकेट, बड़ी मात्रा में विस्फोटक, आईएसआईएस का झंडा और भड़काऊ साहित्य बरामद हुआ है। दिल्ली एटीएस ने ये सभी चीजें बरामद की हैं। पुलिस से जुड़े सूत्रों की मानें तो जो मानव बम जैकेट बरामद किया गया है उसे फिदायीन हमले में इस्तेमाल किया जाना था।

अबू यूसुफ की बहन ने बताया कि अबू यूसुफ पीओपी का काम करता था. वह 2005 में पहली बार 6 महीने के लिए दुबई गया था।  दुबई से लौटकर उसने कुछ दिन हैदराबाद में काम किया। एक बार फिर 2006 में सऊदी अरब गया और वहां 2011 तक रहा। बहन ने बताया कि सऊदी अरब में वह कुछ समय जेल में भी रहा था। अबू ज्यादातर जाकिर नायक की भड़काऊ भाषण वाला वीडियो देखता था जिसके बाद उसके मन में दिल्ली उड़ने की साजिस रची।

Related Posts