‘इंडिया फर्स्ट’ कहकर चीन के इस मनसूबे पर श्रीलंका ने फेरा पानी
श्रीलंका के विदेश सचिव जयनाथ कोलंबेज ने डेली मिरर को दिखे इंटरव्यू में कहा कि श्रीलंका अपनी नई क्षेत्रीय विदेश नीति के तौर पर ‘इंडिया फर्स्ट’ की नीति अपनाएगा। इसका मतलब है कि श्रीलंका ऐसा कुछ भी नहीं करेगा जो भारत के रणनीतिक हितों के लिए हानिकारक हो।
कोलंबेज ने आगे कहा, ‘चीन दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और भारत को छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था माना जाता है। 2018 में भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था थी. इसका अर्थ यह है कि हम दो आर्थिक दिग्गजों के बीच हैं’। विदेश सचिव ने एक तरह से चीन को निशाना बनाते हुए कहा कि श्रीलंका कभी यह नहीं चाहेगा और कभी ऐसा नहीं होने देगा कि कोई एक देश उसका इस्तेमाल किसी दूसरे देश विशेष तौर पर भारत को नुकसान पहुंचाने के लिए।