November 27, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

वादा निभाने इस अरबपति ने अपने 2 हजार करोड़ के शेयर किया कर्मचारियों के नाम 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

कोरोना महामारी ने केवल सेहत ही नहीं, आर्थिक स्थिति को भी प्रभावित किया है। कई देशों की अर्थव्यवस्था पटरी से उतर गई है। कई कंपनियों ने अपने कर्मचारियों की सैलरी और भत्तों में कटौती भी की है। ऐसे मुश्किल दौर में अमेरिका की निकोला कॉर्प एक उदाहरण बनकर सामने आई है।

निकोला कॉर्प ने अपने कर्मचारियों को शेयर हिस्स्सेदारी बांटने का फैसला किया है। कंपनी ने संस्थापक और अध्यक्ष ट्रेवर मिल्टन ने पहले 50 कर्मचारियों को 6 मिलियन शेयर देने का ऐलान किया है। ट्रेवर के मुताबिक, उन्होंने इन कर्मचारियों को नौकरी पर रखते समय शेयर हिस्सेदारी देने का वादा किया था।

ट्रेवर मिल्टन ने अपने ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है, ‘’मैं अपने कर्मचारियों से प्यार करता हूं। वे निकोला को महान बनाते हैं और हमारी सफलता की कुंजी हैं। मैं वादा निभाने में अच्छा हूं और वह वादा पूरा कर रहा हों जो मैंने 50 कर्मचारियों को काम पर रखते समय किया था। मैं अपने व्यक्तिगत शेयरों में से 6,000,000 उन्हें दे रहा हूं। जल्द ही आपको मेरी होल्डिंग में कमी दिखाई देगी. इन शेयरों को बेचा नहीं, बल्कि वादे के अनुसार दिया जा रहा है’।

ब्लूमबर्ग अरबपतियों सूचकांक के अनुसार दुनिया के 500 सबसे अमीर लोगों की रैंकिंग में 37 वर्षीय मिल्टन की नेटवर्थ 4.6 अरब डॉलर है। हालांकि शेयर ट्रांसफर पूरा होने के बाद उनकी संपत्ति में गिरावट आएगी। गौरतलब है कि निकोला कॉर्प इलेक्ट्रिक ट्रक निर्माता कंपनी है।

Related Posts