जानते हैं, आलू खाने से नहीं होती है किडनी में पथरी
आलू को सब्जियों का राजा कहा जाता है आलू हर सब्जी के साथ खाया जाता है. लोग आलू कहना बहुत पसंद करते है पर आलू से होने वाले नुकसानों की वजह से नहीं खाते. पर आज हम आपको आलू के फायदे बताने जा रहे है.
आलू खाने के फायदे –
1- गुर्दे की पथरी में केवल आलू खाते रहने पर बहुत लाभ होता है. पथरी के रोगी को केवल आलू खिलाकर और बार-बार अधिक पानी पिलाते रहने से गुर्दे की पथरियाँ और रेत आसानी से निकल जाती हैं.
2- शरीर पर कहीं जल गया हो, तेज धूप से त्वचा झुलस गई हो, त्वचा पर झुर्रियां हों या कोई त्वचा रोग हो तो कच्चे आलू कारस निकालकर लगाने से फायदा होता है.
3- कभी-कभी चोट लगने पर नील पड़ जाती है। नील पड़ी जगह पर कच्चा आलू पीसकर लगाएँ .
4- कच्चा आलू पत्थर पर घिसकर सुबह-शाम काजल की तरह लगाने से 5 से 6 वर्ष पुराना जला और 4 वर्ष तक का फूला 3 मास में साफ हो जाता है.