November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular स्वास्थ्य

अपर लिप्स के बालों से छुटकारा पाने का 3 जबरदस्त घरेलू नुस्खा 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
गर हर थोड़े दिनों में अपर लिप्स पर बालों के दिखाई देने पर आपको पार्लर के चक्कर लगाने पड़ते है, तो हम जो नुस्खे आपको बता रहे हैं उन्हें जानने के बाद आप आसानी से, घर पर भी अपर लिप्स के बालों को हटा सकती हैं
1 दही और चावल का आटा
एक कटोरी में 1 बड़ी चम्मच दही और 1 बड़ी चम्मच चावल का आटा मिलाएं। अब इस पेस्ट को अपर लिप्स पर लगाएं। कुछ देर इसे रखें और सूखने के बाद, हल्के हाथों से रगड़कर पेस्ट को हटा दें।
2 चीनी और नींबू
एक कोटरी में दो नींबू का रस और चीनी डालकर, अच्छी तरह से मिलाएं। अब इस पेस्ट को अपर लिप्स पर 10-15 मिनट लगा रहने दें। फिररगड़कर पानी से धो लें।
3 दूध और हल्दी
इसके लिए 1 बड़ी चम्मच दूध और 1 बड़ी चम्मच हल्दी का पेस्ट तैयार करें। फिर इसे अपर लिप्स पर लगाएं और सूखने पर हल्के हाथों से रगड़ते हुए धोलें।

Related Posts