सावधान : Whatsapp पर एक छोटी गलती और आपका बैंक अकॉउंट खाली
कोलकाता टाइम्स :
सोशल मैसेजिंग ऐप Whatsapp का इस्तेमाल करने वालों के लिए भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एक अलर्ट जारी किया है। इसके मुताबिक व्हाट्सऐप पर एक छोटी सी गलती से आपके बैंक खाते में सेंध लग सकती है। साइबर अपराधी इस ऐप पर कॉल या फिर मैसेज करके आपके खाते से पैसा उड़ा सकते हैं। कोरोना काल में ऐसे अपराधों में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
एसबीआई ने ग्राहकों से कहा कि बैंक कभी ग्राहक को फोन करके उनके खाते की पर्सनल डीटेल नहीं मांगता है। ऐसे में वॉटसऐप कॉल या मैसेज के जरिए, ईमेल या मेसेज के जरिए कोई इस तरह की जानकारी मांगता है तो तुरंत सावधान हो जाएं। आपसे ठगी का प्रयास किया जा रहा है।
इसके अलावा बैंक की ओर से कोई लॉटरी ऑफर या लकी कस्टमर गिफ्ट नहीं दिया जाता है। बैंक ने कहा कि साइबर ठग सिर्फ आपकी एक गलती का इंतजार करते हैं। एक गलती करते ही आपके खाते से पैसे उड़ा दिए जाएंगे। ऐसे में फर्जी कॉल या फॉर्वड मैसेज पर बिलकुल भरोसा न करें।