जानिए, एलोवेरा हर्बल शैंपू बनाने की विधि
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
इन दिनों प्राकृतिक तरह से बनाई गई चीजों के इस्तेमाल पर काफी जोर दिया जा रहा है। जिस तरह से
प्राकृतिक सामग्री से बनाए गए साबुन, क्रीम, फेसवॉश आदि के इस्तेमाल को प्राथमिकता दी जा रही है, उसी तरह से प्राकृतिक व हर्बल शैंपू को भी लोग प्राथमिकता दे रहे हैं। आप चाहें तो घर पर भी हर्बल शैंपू बना सकते हैं। आइए, आज हम आपको बताए, एलोवेरा हर्बल शैंपू बनाने की विधि –
1 एलोवेरा शैंपू बनाने के लिए आपको 1 चम्मच एलोवेरा जेल या आधा कप एलोवेरा की पत्तियों का पेस्ट और 2 चम्मच सामान्य शैंपू चाहिए होगा।
2 अब आप एलोवेरा जेल और शैंपू को 1 कप पानी में मिलाएं और 1 घंटे के लिए छोड़ दें।
3 अब 1 घंटे बाद जो पेस्ट तैयार हो चुका होगा, उसे आप शैंपू की तरह बालों में इस्तेमाल करें। आप चाहें तो इस पेस्ट को बालों की जड़ से शुरू करते हुए सिरे तक लगाकर कुछ देर के लिए, कंडीशनर की तरह भी बालों में लगा कर छोड़ सकते है। कुछ देर बाद बालों को साफ पानी से धो लें।
4 एलोवेरा बालों पर एक बेहतरीन कंडीशनर का भी काम करता है। जिसके इस्तेमाल से बाल चमकदार और मुलायम बनाता है।