ऑन स्क्रीन शर्ट उतारने वाले सलमान को घर में भी पसंद नहीं ऐसा रहना
कोलकाता टाइम्स :
सलमान खान जब थिएटर की सिल्वर स्क्रीन पर शर्ट उतारते हुए नजर आते हैं, तो उनके फैन्स खुशी से पागल हो उठते हैं। पूरा थिएटर तालियों और सीटियों से गूंज उठता है। फिल्ममेकर्स को भी पता है कि सलमान का शर्टलेस सीन फिल्म की यूएसपी है। लेकिन क्या आपको पता है कि सलमान फिल्मों में इतने शटलेस सीन क्यों देते हैं? घर में सल्लू मियां को कैसे रहना पसंद है?
इन सवालों का जवाब सलमान हाल ही में आइआइएम अहमदाबाद में दिया। यहां वह एक रैंप शो में शामिल होने गए थे। सलमान ने यहां बताया कि घर में उन्हें कम से कम कपड़े पहनने पसंद हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं कपड़ों में बहुत अनकंफर्टेबल फील करता हूं। जब मैं कपड़े पहनता हूं तो पता नहीं मुझे क्या होने लगता है।’
सलमान ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘किसी मेरे घर पर आओ और तुम्हे पता चल जाएगा कि मैं घर पर कैसे रहता हूं। सिर्फ मैं ही नहीं, मेरे पिता(सलीम खान) को भी कम से कम कपड़े पहनना पसंद है। पैंट, शर्ट, बनियान, टीशर्ट और शरीर से चिपकने वाले कपड़ों में मुझे बहुत असहज महसूस होता है।’