February 24, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

चीन-पाकिस्तान को दहलाकर आसमान में उड़ा भारत का SMART 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

क ऐतिहासिक मिशन के तहत भारत ने अपने हाइब्रिड वेपन SMART (Supersonic Missile assisted release of Torpedo) का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करके रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन को मिली कामयाबी की जानकारी देते हुए कहा कि ‘नई ताकत हासिल होने के बाद अब एंटी-सबमरीन वारफेयर के दौरान भारत की सुरक्षा और मजबूत हो गई है। रक्षा मंत्री ने मिशन को मिली कामयाबी के लिए डीआरडीओ और अन्य सहयोगियों को कामयाबी की बधाई देते हुए उनकी तारीफ की।

स्मार्ट (SMART) एक सुपरसोनिक एंटी-शिप मिसाइल है जिसका मध्यम-भार वाला टारपीडो, पेलोड के रूप में अटैच है। इसी के साथ इसे सुपरसोनिक एंटी-सबमरीन मिसाइल के रूप में काम करने वाला अत्याधुनिक हथियार के तौर पर जाना जाता है।

Related Posts