शाकाहारी है तो च्विंग गम ना खाये
कोलकाता टाइम्स :
आजकल च्युंगम चबाने की आदत ज़्यादातर लोगो में पायी जाती है .पर हर वक़्त च्यूंगम चबाने से हमारी सेहत को कितना नुकसान होता है ये बहुत कम लोगो को हे पता होगा .आज हम आपको च्यूंगम से होने वाले नुकसानों के बारे में बताने जा रहे है-
च्विंग गम से होने वाले नुकसान-
1-भेड़ की ऊन से निकले पदार्थ लेनॉनिन च्यूइंग गम बनाने में प्रयोग किया जाता है. अगर आप खुद को शाकाहारी मानते है तो आपको च्यूइंग गम नहीं चबानी चाहिए.
2-अगर आपके दांतों की फिलिंग हुई है तब इसको चबाने से उसमे मौजूद मर्करी आपके शरीर में जा सकती है.
3-अगर गलती से आपने च्यूइंग गम निगल ली तो इसमें मौजूद सिंथेटिक पॉलीमर और लैटेक्स आपके हाज़मे को ख़राब कर सकते हैं
4-बाजार में उपलब्ध कुछ शुगरफ्री गम्स को एस्पर्टेम नामल पदार्थ से मीठा किया जाता है. जो कैंसर, डायबिटीज जैसी बिमारियों का कारक बन सकता है.
5-गम चबाते रहने से च्यूइंग गम दाँतो की प्राकृतिक परतों और जोड़ों से उनकी मज़बूती पर असर डालती है.