नए वित्त वर्ष से शुरू हुआ एसबीआई का 3 बदलाव
मौजूदा समय में आपको मेट्रो शहरों में 3 हजार रुपए का मिनिमम बैलेंस अपने खाते में बनाए रखना पड़ता है। अर्द्ध शहरी शाखाओं में 2 हजार रुपए की रकम बनाए रखनी पड़ती है। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो यहां एक हजार मिनिमम बैलेंस के तौर पर खाते में बनाए रखना होता है।
दूसरा है एसोसिएट बैंकों के ग्राहकों को इन बैंको की चेक बुक 31 मार्च तक बदल लेनी होंगे।1 अप्रैल के बाद आप इन चेकबुक के जरिए कोई भी लेनदेन नहीं कर पाएंगे।
तीसरा और आखरी है इलेक्टोरल बॉन्ड। देश भर में इलेक्टोरल बॉन्ड की बिक्री का अगला दौर 2 अप्रैल से शुरू होगा। 9 दिनों तक चलने वाली बिक्री देश भर में भारतीय स्टेट बैंक की 11 शाखाओं के जरिए होगी। चुनाव आयोग के मुताबिक दिल्ली, गुवाहाटी, भोपाल जैसे 11 शहरों में ये बॉन्ड 10 अप्रैल तक मिलेंगे।