एक साल में मोदी हुए और अमीर, फिक्स डिपोसिट में इजाफा
कोलकाता टाइम्स :
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विगत दिनों अपनी संपत्तियों का ब्योरा दिया। जिसमें 30 जून तक प्रधानमंत्री मोदी के पास कुल 1 करोड़ 75 लाख 63 हजार 6 सौ 18 रुपये की चल संपत्ति का वर्णन है। पिछले साल के मुकाबले पीएम मोदी की चल संपत्ति में 26.26 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।
जबकि केंद्र गृह मंत्री अमित शाह की संपत्ति में गिरावट पायी प्रधानमंत्री मोदी जीवन बीमा, राष्ट्रीय बचत पत्र और बुनियादी ढांचा बांड के जरिए बचत करते हैं. उनके बचत खाते में 30 जून को 3 लाख 38 हजार रुपये थे। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की गांधीनगर शाखा में पीएम ने फिक्स्ड डिपॉजिट करा रखा है. पिछले साल उनके रकम की वैल्यू 1 करोड़ 27 लाख 81 हजार 5 सौ 74 रुपये थे, जो 30 जून 2020 को बढ़कर 1 करोड़ 60 लाख 28 हजार से ज्यादा हो गई। साथ ही उनके पास सोने की चार अगूंठियां हैं।
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने लाइफ इंश्योरेंस में इनवेस्टमेंट किया है. साथ ही उन्होंने नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स और इन्फ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड्स भी ले रखे हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चल संपत्ति में भी वृद्धि हुई है। लेकिन उनकी अचल संपत्ति में कोई खास बदलाव नहीं आया है।